हमारे देश में शादी-विवाह के बहुत से नियम है, जब भी हम किसी की शादी के समारोह मे जाते है, तो हम वह कई त्राह के अजीव नियम देखते है. हर किसी के रीति-रिवाज बहुत ही अलग होते है.
दुनियाभर के देशों में शादी को लेकर कई तरफ के रीति रिवाज काफी प्रचलन में हैं, जो बहुत ही अजीबोगरीब हैं. आज हम आपको दुनियाभर के देशों में शादियों में निभाए जाने वाले अजीबोगरीब रीति रिवाजों के बारे में बताएँगे.
ब्राजील :-
ब्राजील में शादी के दौरान प्राचीन प्रथा के अनुसार दूल्हे की टाई के टुकड़े कर उन्हें बरातियों के बीच में बेचा जाता है.
स्पेन :-
एक समय स्पेन में शादियों मे दूल्हा दुल्हन पर चावल फेंकने की प्रथा काफी प्रचलित थी, लेकिन अब वहा की शादियों में नए जोड़े के ऊपर चावल की जगह फूलों की पंखुड़ियां उड़ाई जाती हैं.
मेक्सिको :-
मेक्सिको में शादी दोरान The Sea Snake नामक एक मजेदार खेल खेला जाता है, जिसमें गाना गाने की प्रतियोगिता रखी जाती है.
कोरिया :-
कोरिया के रीतिरिवाज के अनुसार शादी शुदा जोड़ा माता-पिता के सामने झुकता है, और Chestnuts एवं jujube का आदान-प्रदान करता है.