इन दिनों प्यार का रंग सब जगह छाया हुआ है क्योकि फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे जो आता है और ऐसे में आपकी गर्ल फ्रेंड हो तो इन दिनों का मजा दुगना हो जाता है अगर आप किसी के साथ डेट पर जाने का सोच रहे है तो कुछ बाते आपको ध्यान में रखना जरुरी है.
पहली डेट के लिए लड़का और लड़की दोनों ही एक्साइटेड होते हैं अगर आप भी पहली बार डेट पर जा रहे है तो यह बाते आपको जरुर जान लेनी चाहिए वरना आपका रिश्ता शुरू होने से पहले ख़त्म भी हो सकता है आइये जानते है` वह 10 बाते जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए.
डेट करते समय लड़की को एल्कोहॉल पीने के लिए ज्यादा फाॅर्स न करे वरना लड़की के मन में आपके लिए कई प्रकार के सवाल खड़े हो जाएँगे.
जब आप डेट पर जाते तो उस समय आपका मोबाइल साइलेंट रखे ताकि कोई आपको डिस्टर्ब न कर सके.
आप जिस लड़की के साथ डेट पर गए है उससे यह सवाल तो बिकुल नही पूछ सकते की आप जैसी इतनी खुबसूरत लड़की अभी तक कुवारी कैसे.
डेट करते समय अच्छी-अच्छी बाते करे ना की पुरानी गर्लफ्रेंड की बात करे नही तो आपकी डेट ख़राब हो सकती है.
टैक्सी ड्राइवर, वेटर या फिर आस-पास के लोग से अच्छे से बात करे और किसी को अपशब्द न बोले जिस से आपके पार्टनर के उपर गलत इम्प्रेशन पड़ेगा.
आप खाने या किसी भी चीज का बिल चुकाने के लिए वाउचर का इस्तेमाल न करें.
डेट के समय सिर्फ अपनी तारीफ न करते रहे आप आपने पार्टनर की सोच भी जान सकते है.
इतनी ज्यादा ड्रिंक ना करे ताकि अपने पार्टनर के साथ बैठने में असहज महसूस करे.
अधिकतर ऐसा होता है की लड़की पास में रहती है फिर दूसरी लड़की को देखते है ऐसा करने से आपका केरेक्टर ख़राब होता है.
पहली डेट में आप जुडी बात तो बिलकुल भी नही कर सकते इस बात के लिए यह उचित समय नही है.