शनिवार रविवार की रात हर किसी के घर से सिर्फ ठहाको की ही आवाज आती थी. क्यों की इस दिन कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो जो आता था. कपिल के शो का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता था. लेकिन जब से कपिल का द कपिल शर्मा शो बंद हुआ है मानोकई व्यक्ति तो हँसना ही भूल गए है.
कपिल और उनके साथ इस शो पर अभिनय करने वाला हर किरदार अपने आप में ख़ास अहमियत रखता है फिर वह कपिल शर्मा हो डॉक्टर मशहूर गुलाटी, सरला, नानी, चंदू चायवाला, लॉटरी, बम्पर या फिर बुआ जी हर कैरेक्टर दर्शको के दिल के काफी नजदीक रहते थे.
अभी तक तो आपने कपिल के इस शो से जुड़े हर व्यक्ति के बारे में काफी कुछ पढ़ा और सुना भी होगा. अधिकतर व्यक्ति उन केरेक्टर्स की लाइफ के बारे में भी बहुत कुछ जानते होंगे. इस शो में कई कैरेक्टर ऐसे है जिनके बारे में लोगो को आज भी कई बाते जानने को बेताब है.
क्यों की वह उनके चहेते किरदार है. हालांकि ऐसे बहुत कम व्यक्ति है जो उन किरदारों की लाइफ के बारे में जानते है. आज हम आपको कपिल के शो का एक मशहर केरेटर निभाने वाली अभिनेत्री के बारे में बताएँगे.
कपिल की बुआ
आज हम आपको कपिल शर्मा के शो की बुआ यानी उपासना सिंह के बारे में बताएँगे. उपासना ने इस शो में निभाए बुआ जी के किरदार से लोगो को अपना दीवाना बना रखा है. शो भले ही बंद हो गया है, लेकिन आज भी कई व्यक्ति उनके इस किरदार को याद करते है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उपासना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बात से बहुत से व्यक्ति अभी तक अनजान है.
करना पड़ा स्ट्रगल
उपासना ने अपनी पहचान बनाने के लिए जीवन में काफी परेशानी उठाते हुए काफी स्ट्रगल किया. आज भी उन्हें अपने बीते दिनों की बाटे अच्छी तरह से याद है. किसी ने सच ही कहा है की बिना मेहनत के हमें ख़ास पहचान नहीं मिल सकती है, जिसका उदाहरण हम उपासना को ले सकते है क्यों की उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना किया.
बुआ जी
बुआ जी का नाम सुनते ही कपिल के शो में अभिनय कर चुकी उपासना का चेहरा हमारी नजरो के सामने आ जाता है. आज के समय में बहुत से व्यक्ति उन्हें कपिल की बुआ के नाम से ही जानते है. इस शो में उन्होंने अपने किरदार से सभी को अपना कायल बना दिया था. बुआ जी की उम्र ढलती जा रही है लेकिन अब तक उसकी शादी नहीं हो पाई है. इस शो में जब भी कोई गेस्ट आता तो वह उसे अपना दूल्हा बनाने की फिराक में लग जाती है.
गोल्डन भाई को बनाया दूल्हा
इस शो के के एक एपिसोड में बुआ जी की शादी भी बताई गई थीं. जिसमे उनका दूल्हा बना था गोल्डन भाई. इस एपिसोड को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था.
पंजाब में जन्म
पंजाब के होशियारपुर में एक साधारण परिवार में उपासना का जन्म हुआ था. उपासना के पिता काफी सख्त स्वभाव के थे.
अधूरा रह गया सपना
उपासना का बचपन से ही सपना था कि वह बड़ी होकर एक अच्छी डॉक्टर बने. हालांकि जैसे-जैसे वह बड़ी हुई तो उनका सपना भी बदल गया. डॉक्टर बनने के सपने को भूलने के बाद वह ड्रामेटिक आर्ट में एमए करने के बाद मुंबई आ गई.
पिता थे उपासना के खिलाफ
उनके पिताजी काफी सख्त स्वभाव के थे. वह नहीं चाहते थे की उपासना कभी भी एक्टिंग के क्षेत्र में कदम भी न रखे. हालांकि उपासना को अपनी माँ की तरह से पूरा सहयोग मिला. उनकी माँ ने उन्हें हर पल सहारा दिया और उनके हर काम में उनको पूरा सपोर्ट किया.
बेचने पढ़े गहने
अपनी बेटी को एक्ट्रेस बनाने के लिए उपासना की माँ ने अपनी पूरी ज्वैलरी भी बेच दी. उन्होंने अपनी बेटी को ऐक्ट्रेस बनाने में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी.
17 वर्ष में डेब्यू
उपासना की उम्र जब महज 17 की थी तो उन्हें पहली बार राजस्थानी मशहूर फिल्म बाई चली सासरिए में अभिनय करने का ऑफर दिया गया. इस फिल्म में कम करने के लिए उन्हें पहली बार 35,000 रुपये अपनी मेहनत की कमाई दी गई थी.
50 वर्षीय शख्स की लवर
बहुत कम व्यक्तियों को इस बात की जानकारी होगी की 13 वर्ष की उम्र में उपासना ने नाटक चित्रलेखा में अभिनय किया था. जिसे उन्होंने 50 साल के एक शख्स की लवर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
नाम की ख्वाहिश
अभिनय में अपना कदम रखने के बाद उपासना ने नाम बदलने के बारे में सोचा और उपासना से वह अपना नाम बदलकर चिनमिन रखना छह रही थी, लेकिन उनकी माँ ने उन्हें नाम बदलने से साफ़ मना कर दिया. उनकी माँ ने कहा की तुम अपना नाम नहीं बद्लिगी. तुम्हारा नाम उपासना ही रहेगा.
100 से अधिक फिल्में
उपासना ने अब तक अपने फिल्मीं करियर में करीब 100 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्मो के साथ-साथ रीजनल फिल्में भी प्रमुख है.
शादी
कपिल के शो में तो बुआ जी अपने लिए दूल्हे की तलाश करती रहती है. लेकिन अपनी रियल लाइफ में उपासना ने 2009 में नीरज भारद्वाज को अपना दूल्हा चुना था. शादी के कुछ वर्षो बाद ही उनके अनबन की खबरे आने लग गई. फ़िलहाल उपासना और उनके पति नीरज अलग अलग रह रहे है.