भारत की सबसे ओल्ड और पॉपुलर सिंगर है लता मंगेशकर जिनकी आवाज के सभी भारतीय और उपमहाद्वीप के साथ-साथ में पूरी दुनिया दीवानी है आज उन्ही को लेकर के एक बहुत ही बड़ी खबर सुनने में आई है जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएगे की इतनी पॉपुलर सिंगर के साथ ऐसा कैसे हो सकता है जी हाँ दरअसल बात यह है की एक महिला ने लता मंगेशकर के नाम से लांखो रुपए ठंग लिए है जिसे अभी पुलिस खोज रही है जिस महिला ने लांखो रूपए की ठंगी की है उस महिला का नाम रेवती खरे है यह महिला नालासोपारा की रहने वाली है.
रेवती नाम की इस महिला ने केवल लता जी को ही नहीं बल्कि और भी कई लोगो से दान के नाम पर पैसे की ठंगी की है वही पुलिस के मुताबिक रेवती ने लता मंगेशकर के नाम से एक फेक लेटर हेड छपवाया और उसकी हेल्प से लेकर कई लोगो से बात-चीत की जिसके बाद में पता चला की दान देने वाले एक व्यक्ति ने लता मंगेशकर को समाजिक काम के लिए कई शुभकामनाएं दी है इस के बाद में लता जी ने अपने PA महेश राठौड़ से पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करने को कहा ताकि कोई और इस महिला के झासे में ना आ जाएँ.
इसके बाद में पुलिस ने जो जांच की थी उसमे पता चला है की रेवती कई बड़ी-बड़ी पार्टियों में जाकर के अपने आप को लता मंगेशकर का सहकारी बताकर के चैरिटी के लिए दान मांगती है दान मांगने के साथ में यह भी कहती है की लता जी किसी भी तरह का कोई प्रचार नहीं करना चाहती है.
हालाँकि लता जी की भांजी रचना शाह ने यह भी बताया है की इस के बारे में पुलिस को कंप्लेंट दर्ज करा दी है और पुलिस ने भी उनके गवाही दर्ज कर ली है जिनसे रेवती ने पैसो की ठंगी की थी इस लिए पुलिस अब रेवती खरे को तलाश रही है.